वैज्ञानिक शोध -: अब द्रव में बदल सकेगा प्लास्टिक का कचरा

राइस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बेकार प्लास्टिक को उपयोग के लिए एक प्रभावी कार्बन डाइऑक्साइड द्रव में बदलने की एक नई रासायनिक तकनीकी खोज की है| यह अध्ययन पत्रिका ‘एसीएस नैनो’ में प्रकाशित हुआ है| जिसके मुताबिक शोधकर्ताओं ने कहा है कि रासायनिक रीसाइक्लिंग के रूप में जानी जाने वाली प्लास्टिक को पाइरोलाइज करने की प्रक्रिया तेल , गैस और मोम का उत्पादन करती है लेकिन कार्बन उपोत्पाद लगभग बेकार हो जाते हैं|