सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर को मिली इंटर कॉलेज की मान्यता,शिक्षकों विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी की लहर,पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर – सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर हाईस्कूल को इंटर तक की कक्षाएं संचालित करने मान्यता मिल गई है,इसकी सूचना मिलते ही छात्र छात्राओं और शिक्षकों में खुशी को लहर दौड़ गई, सभी ने शिक्षकों एवं छात्रों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की साथ ही शिक्षकों ने पठन पाठन को ओर बेहतर बनाने का निर्णय लिया. सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना 1968 में हुई थी जिसके बाद से ही विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है.

बच्चों को ना छोड़े अकेला :- गड्ढे में गिरने के कारण अल्मोड़ा (स्याल्दे) में 4 वर्षीय बालक की मौत, पढ़ें पूरी खबर

2010 में उच्चीकरण हुआ और जूनियर बना बाद में हाई स्कूल और 2021 में इंटरमीडिएट की मान्यता मिल चुकी है वर्तमान में विद्यालय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षक सुसज्जित कंप्यूटर लैब ,विज्ञान लैब ,प्रोजेक्टर ,वाईफाई सुविधा सीसीटीवी कैमरे विशाल कक्ष फर्नीचर समेत सभी आधुनिक शिक्षा के आयाम उपलब्ध करा रहे हैं संगीत कोश योग कक्षा की भी समुचित व्यवस्था है अंग्रेजी माध्यम से कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है कमजोर छात्रों के लिए रेमेडियल क्लासेस निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध है.

खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े