5 नवंबर 2021 शुक्रवार की शाम को कुछ श्रद्धालु नानकमत्ता साहिब से दीपावली का मेला देख कर लौट रहे थे तभी यूपी के जिला बदायूं ग्राम बारबारा तमिलनगर, मिर्जापुर, मलमपुर के पास उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली एक बस को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें वाहन चालक विकेश पुत्र सतीश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वाहन चालक विकेश की उम्र 26 साल बताई जा रही है।
ट्रैक्टर ट्रॉली में आसपास के गांव के 40 लोग भी थे जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। 40 लोग काफी घायल हो चुके है जिसमें से 3 लोगों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। हादसे के दौरान लोगों ने काफी चीख-पुकार मचा दी जिससे आसपास के लोग उनकी मदद के लिए आए तथा एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया मगर एंबुलेंस के आने में काफी देर लग गई जिस कारण लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। वही क्षेत्रीय कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने अस्पताल पहुंचकर ही लोगों से घटना की जानकारी ली।
घायल लोगों में मनोज पुत्र प्रेमलाल , राजेंद्र पाल पुत्र नत्थू लाल, अमरजीत पुत्र राजेंद्र, निशा पत्नी नीरज, रूबी पत्नी किशन, राजकुमारी पत्नी हरीश, नीरज पुत्र उदयवीर, मायादेवी ,ओम प्रकाश, गुड्डू देवी पत्नी सतीश, प्रेमचंद्र पुत्र रामचरण, अजीत कुमार पुत्र अशोक, मंगल सिंह पुत्र कन्हैयालाल, शिवानी पुत्री पप्पू, अमित पुत्र चंद्रभान, मनोज पुत्र प्रेमलाल आदि शामिल है।