रुड़की- गंग नहर में गिरे दो कावड़ यात्री…… लापता

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही हजारों लाखों की संख्या में देश के अलग-अलग क्षेत्रों से कावड़ यात्री यात्रा के लिए आ रहे हैं इसी दौरान रुड़की में अलग-अलग जगह पर दो कावड़ यात्री गंग नहर में गिर गए और डूबकर लापता हो गए। पुलिस के गोताखोरों ने इनकी तलाश की मगर कुछ भी पता नहीं चल पाया। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक मीठापुर बदरपुर दिल्ली निवासी कावड़ यात्री लक्की उम्र 18 वर्ष अपने दोस्त नितिन के साथ यात्रा करने के लिए आया था वह हरिद्वार में जल लेने आया था। कांवड लेकर दोनों बुधवार की रात रुड़की पहुंच गए और लकी रात के समय दोस्त के साथ नगर निगम कार्यालय के सामने गंग नहर की सीढ़ियों पर सो रहा था अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया तथा वह गंग नहर में गिर गया। उसे गिरता देख दोस्त ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस भी आ गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसके अलावा 24 वर्षीय कावड़ यात्री शिवम निवासी कालका गोविंदपुर नवजीवन कैंप दिल्ली अपने दोस्त के साथ जल लेने हरिद्वार आया था और वह लोग गुरुवार की रात्रि को सोलानी पार्क के पास आकर रुके तथा गंग नहर किनारे खड़े होकर चाय पीने लगे इस दौरान शिवम गंग नहर की सीढ़ियों पर बैठकर चाय पीने लगा और अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया तथा वह नहर में गिर गया। जब दोस्तों ने शोर मचाया तो मौके पर पुलिस पहुंच गई और गोताखोर उसे तलाशने लगे लेकिन कावड़ यात्री का कुछ भी पता नहीं चल पाया।