रुड़की:- चैनल रिचार्ज के नाम पर ऐसे ठगे लाखों रुपए……. जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां चैनल रिचार्ज करने का झांसा देकर रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारी से 2.89 लख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बता दे कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम निवासी अनिल शर्मा रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारी हैं और उन्होंने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले डिजनी हॉटस्टार चैनल रिचार्ज किया था लेकिन किसी वजह से चैनल रिचार्ज नहीं हो पाया इसके चलते उन्होंने गूगल पर जाकर चैनल का टोल फ्री नंबर लेकर उस पर कॉल किया था। कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम गौतम मिश्रा बताया और कहा कि टीवी को कुछ देर के लिए ऑन रखना होगा और मोबाइल पर एक लिंक भेज रहा हूं इस लिंक को ओपन करने के बाद चैनल चालू हो जाएगा। उस व्यक्ति की बातों में आकर कर्मचारी ने लिंक ओपन किया और ओपन करते ही खाते से 2.89 लख रुपए की रकम साफ हो गई।