ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बने भारतवंशी ऋषि सुनक को अभी 1 दिन भी नहीं बीता है| लेकिन उनके सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है|
सुनक का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिसमें उन्हें ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ नकारात्मक जवाब देते हुए देखा जा रहा है|
बताते चलें कि इस वीडियो के वायरल होने से पूर्व सुनक का रुख LGBT समुदाय के लिए काफी सकारात्मक था| उन्होंने कहा था कि ट्रांस लोगों के खिलाफ पूर्वाग्रह गलत है| एलजीबीटी + कंजरवेटिव उन्हें ” लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल और ट्रांस-कंजरवेटिव कहते हैं और उनका समर्थन करते हैं| संगठन की वेबसाइट पर सुनक के बयान में कहा गया है कि कंजरवेटिव पार्टी समाज में हर किसी के लिए एक स्वागत करने वाला परिवार है| चाहे वह कोई भी हो और उनकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो|
बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बन कर इतिहास रचा तो लुधियाना में रहने वाले उनके रिश्तेदार खुशी में झूम उठे| खूब मिठाईयां बांटी| परिवार ने इसे ऐतिहासिक पल बताया|