
बागेश्वर – सरयू और गोमती के संगम पर 13 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले के पोस्टर एवं आमंत्रण पत्र का विमोचन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर बागेश्वर विधायक पार्वती दास, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह विष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, मेलाधिकारी प्रियंका रानी सहित सभी सभासद एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

