रानीखेत :- पिता चलाते हैं चाय की दुकान बेटा हाई स्कूल टॉपर,पढ़े पूरी खबर

रानीखेत| नगर में चाय की दुकान चलाने वाले शख्स के प्रतिभावान बेटे ने हाईस्कूल बोर्ड की प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान हासिल कर मिसाल पेश कर दी| हाईस्कूल बोर्ड की मेरिट में 16वें स्थान पर रहने वाले विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र दीपेश कांडपाल के पिता नवीन चंद्र कांडपाल कि नगर के केएमओयू स्टेशन में चाय की दुकान है| उनकी माता अंजू कांडपाल गृहणी है| नगर में पुदीनापानी निवासी दीपेश ने कम संसाधनों के बावजूद पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई में मन लगाया और लगन और परिश्रम के बल पर उन्होंने सफलता का मुकाम हासिल किया| दीपेश ने बताया कि प्रतिदिन 2 से 3 घंटे की नियमित पढ़ाई करते हैं| बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए सुबह 3 बजे उठकर वह पढ़ाई करते हैं| यह सफलता हासिल करके दीपेश ने इस बात को साबित कर दिया कि ‘प्रतिभा साधनों की मोहताज नहीं होती’|