रामनगर:- बाइक सवार युवकों के सामने आया गुलदार…. चोटिल हुए युवक

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बाघ ने दहशत मचाई हुई है। बता दें कि हाथीडंगर गांव में बाइक सवार दो युवकों के सामने अचानक गुलदार आ गया इस दौरान दोनों युवक चोटिल हो गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामनगर के अंतर्गत मालधन नंबर एक निवासी धर्मेश कुमार और जितेंद्र प्रसाद एवं चंद्र मोहन ढिकुली के एक रिसॉर्ट में सुरक्षा गार्ड है। अस्पताल में धर्मेश ने कहा कि वह शनिवार की सुबह 10:00 बजे ड्यूटी खत्म करके बाइक से जितेंद्र के साथ घर जा रहा था और उनके पीछे दूसरी बाइक पर चंद्र मोहन था तराई पश्चिमी वनप्रभाग के अंतर्गत आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर मोड़ में अचानक गुलदार ने झपट्टा मार दिया इससे असंतुलित होकर वह बाइक समेत गिर गए युवकों को इस दौरान चोट आ गई तथा उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर रेंजर पूरन खनायत ने युवकों से इस घटना के बारे में जानकारी ली। हालांकि बाघ के हमले के निशान की कोई भी पुष्टि डॉक्टर द्वारा नहीं की गई है।