रविवार को दो रुपये में मिलेगा राजमा-चावल, पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर| जिले में लोगों को हर रविवार को 2 रुपये में राजमा चावल मिलेगा| राज्य आंदोलनकारियों ने इसकी शुरुआत की है| पहले दिन 250 लोगो ने इसका स्वाद लिया| आगे भी प्रत्येक रविवार को यह सुविधा मिलेगी|


गांधी जयंती पर राज्य आंदोलनकारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह पांगती ने इंदिरा अम्मा भोजनालय भोटिया पड़ाव में अभिनव पहल की है| बागेश्वर के लोगों को हर रविवार को 2 रुपये में राजमा-चावल मिलेगा| पहले दिन 250 लोगों ने भोजन का आनंद लिया| सभी ने पांगती का आभार प्रकट किया और भोजन को बेहद स्वादिष्ट बनाएं बताया| इधर 2 रुपये में भोजन को गरीबों ने अपने लिए उपहार बताया है| लोगों का कहना है कि इस वक्त जहां पानी की एक बोतल 25 रुपये में मिल रही है, ऐसे में 2 रुपये में भरपेट भोजन कराना किसी पुण्य से कम नहीं है| पांगती ने बताया कि हर रविवार को 10:00 से 12:00 बजे तक थाल उपलब्ध मिलेगी| कीमत इसलिए रखी गई है कि उसमें किसी को भी नहीं लगेगा कि वह मुफ्त में भोजन कर रहा है|