जनता रथ में रखे सुझाव पेटी में डालें अपने सुझाव-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, जानिए क्या है सुझाव पेटी

बीते रविवार को कुमाऊं मंडल के 29 विधानसभाओं के लिए हल्द्वानी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जन सुझाव रथ यात्रा को रवाना कर दिया गया है। तथा उन्होंने कहा कि आने वाले 10 दिनों तक रथ यात्रा कुमाऊं के 29 विधानसभाओं में यात्रा करेगी। जिस दौरान जनता से अपील की जा रही है, कि जनता अपने सुझाव रथ में रखी सुझाव पेटी में डाल दें। इससे सरकार को जनता की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए एक लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशि को मंजूरी दी है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगामी वर्ष 2025 तक उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बन जाएगा। तथा उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए पार्टी योजनाएं भी तैयार कर रही हैं।तथा उन्होंने रथ यात्रा को रवाना करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा तथा इसके लिए देहरादून की तरह कुमाऊं में भी प्रधानमंत्री हजारों करोड़ की धनराशि का शिलान्यास करेंगे। तथा प्रदेश की प्रगति विकास के लिए राज्य व केंद्र सरकार द्वारा ब्लूप्रिंट भी तैयार किए जा रहे हैं।उन्होंने जनता की तरफ इशारा करते हुए भी कहा कि यदि जनता एक बार फिर भाजपा पर भरोसा कर कर यदि पार्टी को विजय बनाती है तो आगामी वर्ष 2025 तक उत्तराखंड नई विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो लोग सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत की शहादत पर गम में भी खुशियां मना रहे हैं उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि गम में खुशियां मनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
तथा रथ यात्रा के विषय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि रथ यात्रा आगामी 10 दिनों तक कुमाऊं के सारे विधानसभाओं में यात्रा करेगी। तथा इसके लिए जनता से अपील की जा रही है कि वे अपने सुझाव रथ में रखे सुझाव पेटी में डालें जिससे सरकार को जनता की समस्याओं का पता आसानी से चल पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 14 नवंबर से गढ़वाल मंडल के लिए भी देहरादून से 41 रथ रवाना कर दिए जाएंगे।