![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन चुके है। उन्हें बीते सोमवार को दीपावली के दिन ब्रिटेन का गैर श्वेत प्रधानमंत्री चुना गया है। बता दें कि यह पल भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए गर्व का है क्योंकि ऋषि सुनक के पूर्वज ब्रिटिश भारत के निवासी थे।42 वर्षीय पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को दिवाली के दिन कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता के रूप में निर्विरोध चुन लिया गया है और इसी दौरान पेनी मोर्डट पीएम पद की रेस से बाहर हो चुकी है। ऋषि सुनक के दादा-दादी ब्रिटिश भारत के निवासी थे जो कि अभी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुजरांवाला में है।इसलिए ऋषि के प्रधानमंत्री बनने पर भारत और पाकिस्तान दोनों को गर्व हो रहा है। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी उन्हें बधाई दी गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)