उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी गौरवान्वित विषय है कि राज्य के उत्तरकाशी निवासी एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही प्रवीण राणा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।
बता दे कि प्रवीण राणा ने न सिर्फ माउंट एवरेस्ट बल्कि अफ्रीका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों का सफल आरोहण करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। प्रवीण उत्तरकाशी के निवासी हैं तथा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है तथा उत्तराखंड राज्य के लिए भी यह काफी गौरव का विषय है।