गौरवान्वित- नॉर्थ जोन हॉकी प्रतियोगिता में खेलती नजर आएंगी अल्मोड़ा की कविता बोरा

वाकई में पहाड़ की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है ना सिर्फ चूल्हा चौका संभालना बल्कि पहाड़ की लड़कियों ने देश संभालना भी अच्छे से सीख लिया है। सरकार की आली अल्मोड़ा निवासी कविता बोरा ने अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम से यह सच कर दिखाया है कि परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो मेहनत का कोई तोड़ नहीं है। अल्मोड़ा की निवासी कविता बोरा का चयन नॉर्थ जोन हॉकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के कुरुक्षेत्र मे हो रहा है जो आगामी 3 जनवरी तक चलने वाली है।

कविता बोरा वर्तमान में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा की एम. ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है तथा उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल राजकीय प्राथमिक विद्यालय भनार से ले रखी है व माध्यमिक शिक्षा यानी कि 6 से बारहवीं तक उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से ले रखी है।कविता बोरा का कहना है कि इस प्रतियोगिता के लिए उनका ट्रायल पिथौरागढ़ में लिया गया था जहां पर कई छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। तथा कविता बोरा की इस उपलब्धि पर कोच राजेंद्र कनवाल, मोहित कुमार, अरविंन पांडे, किशन लाल, दीप वर्मा समेत कई लोगों ने खुशी जताई तथा आगे की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।