प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को भेंट किए उत्तराखंड के प्रसिद्ध चावल, अब मांग में आई उछाल

हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइटेन को उत्तराखंड के प्रसिद्ध चावल पूसा 1121 भेंट किए|
जिसके बाद अब चावल की मांग बढ़ गई है| भारत के साथ ही खासतौर पर अमेरिका में चावल की मांग हो रही है|


बता दें, उत्तराखंड की बड़ी चावल निर्यातक कंपनी केएलए राइस इंडिया लिमिटेड के पास भी इस किस्म के चावल की मांग आ रही है| यह कंपनी विश्व के करीब 50 देशों में विभिन्न किस्मों के चावल का निर्यात करती है|
साथ ही मैक्सिको, यूएसए, वेनेजुएला, कनाडा के करीब 200 क्विंटल पूसा 1121 चावल का निर्यात करती है|
कंपनी के एमडी अरुण अग्रवाल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा में चर्चा में आए पूसा 1121 चावल की मांग विश्व में और बढ़ गई है| यह चावल प्रधानमंत्री की ओर से अमेरिका राष्ट्रपति को भेंट किया गया था, जो उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है| इसका लाभ उनकी कंपनी को भी मिल रहा है| यूएसए से भी अब और अधिक बासमती चावल 1121 के डिमांड आनी शुरू हो गई है| न्यूयॉर्क, शिकागो शहर में एकाएक इस चावल की मांग बढ़ रही है|
बता दें 1121 चावल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में उत्पादित होने वाले खास किस्म की धान पूसा 1121 की खेती से उत्पादित होता है| जिसकी लंबाई 8-4 मिमी से भी ज्यादा होती है| इसका ज्यादातर उपयोग बिरयानी बनाने में किया जाता है|
कहा जा रहा है कि चावल के चर्चा में आने के बाद उसकी मांग 20,000 क्विंटल तक पहुंचने की उम्मीद है| वर्तमान में इस किस्म के चावल का विदेशों में 2,000 क्विंटल का निर्यात हो रहा है|