वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते देश के कई राज्यों में लोगों को बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ रही है इससे कई औद्योगिक क्षेत्र भी काफी प्रभावित हैं। मगर ऐसे में सरकार का दावा है कि बिजली की मांग पूरी करने के लिए कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। तथा केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि राज्य अगले 3 सालों के लिए कोयले के आयात को बढ़ाएं।इस मामले को लेकर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी का कहना है कि देश में कोयले की कमी नहीं है बल्कि मांग अधिक हो गई है जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। बता दें कि पहले की तुलना में देश में वर्तमान समय में 20 करोड़ यूनिट बिजली की मांग बढ़ी है। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि पहले जहां 3.3 बिलियन यूनिट की मांग थी वह अब 3.5 बिलीयन पहुंच गई है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में 21.22 मिलियन टन कोयला पावर प्लांटों में है और 72 मिलियन टन कोल इंडिया वाले के पास है। अभी आने वाले 10 दिनों के लिए पावर प्लांटों के पास पर्याप्त कोयले का स्टॉक है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक