फ्रांस के साथ यूएई भी जाएंगे PM मोदी, बहुपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के साथ करेंगे वार्ता

फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी एक दिन के लिए यूएई जाएंगे। पेरिस से पीएम मोदी 15 जुलाई, 2023 को अबूधाबी पहुंचेंगे। वहां पीएम मोदी की यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अह नाहयान से द्विपक्षीय बैठक होगी।


विदेश सचिव विनय क्वात्रा का कहना है कि द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही बहुपक्षीय मुद्दों पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा होगी। इसमें यूएई में रहने वाले भारतीयों के हितों और द्विपक्षीय कारोबार से जुड़े मुद्दे भी खास तौर पर उठेंगे।
उन्होंने कहा कि यूएई में नवंबर, 2023 में पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े कॉप-28 बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। पीएम मोदी के कार्यकाल में यूएई के साथ द्विपक्षीय संबंधों को काफी तवज्जो दिया गया है|
भारत की अगुवाई में हो रहे जी-20 बैठक में यूएई को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। पिछले वर्ष ही भारत और यूएई के बीच कारोबारी समझौता हुआ है। दोनों देश रक्षा व सुरक्षा क्षेत्र में भी काफी काम कर रहे हैं।
PM मोदी का फ्रांस दौरा
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मई, 2022 में भारत व फ्रांस के रणनीतिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने का जो रोडमैप तैयार किया था उसकी समीक्षा शुक्रवार (14 जुलाई) को दोनो नेता पेरिस में करेंगे।