Pithoragarh- सड़क और संचार की मांग पूरी ना होने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करेंगे ग्रामीण

पिथौरागढ़। सड़क व संचार ना होने के कारण धारचूला जयकोट के ग्रामीणों ने नगर में आकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रशासन और सरकार के खिलाफ खूब प्रदर्शन किया दरअसल धारचूला जयकोट के ग्रामीण गांव से 90 किलोमीटर दूर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए थे। उनका कहना है कि गांव को जोड़ने वाली सड़क बीते 9 माह से बंद चल रही है जिसके कारण गांव वाले खाद्य सामग्री भी बड़ी मुश्किल से गांव तक ला पाते हैं तथा संचार की गांव में कोई भी सुविधा नहीं है जिसके कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित है उनका कहना है कि कोरोना महामारी के बाद सारे काम ऑनलाइन मोड पर होते हैं मगर ऐसे में संचार व्यवस्था ना होने पर गांव के ग्रामीणों को अपना हर काम करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

तथा ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सब जानकारी के बाद भी सरकार ने ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली जिसके कारण वे कलेक्ट्रेट के सामने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं प्रदर्शन के उपरांत ग्रामीणों ने एडीएम के सामने भी अपनी समस्याओं को रखा तथा ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी सुध नहीं ली तो वे आने वाले विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान यहां पर बीडीसी मेंबर लक्ष्मण नगपुरिया, पूर्व छात्र संघ महासचिव देवेंद्र सिंह, हरदेव मेहता, दिलीप सिंह, बसंती देवी, करिश्मा देवी सहित आदि लोग मौजूद रहे।