पिथौरागढ़:- बीते 5 दिनों से ठप है रेलवे में रिजर्वेशन का कार्य…… खाली हाथ लौट रहे हैं लोग

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में इन दिनों यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।बता दे कि जिला मुख्यालय में रेलवे रिजर्वेशन का कार्य ठप पड़ा है और 5 दिनों से कार्य नहीं हो पा रहा है। पूरे जिले भर से मुख्यालय पहुंच रहे यात्रियों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

सुरक्षा बलों के जवान, महानगरों में उच्च शिक्षा ले रहे युवा इस समस्या से परेशान हैं। मुख्यालय के मुख्य डाकघर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोला गया है और हर रोज सैकड़ो यात्री रेलवे यात्राओं के लिए रिजर्वेशन करते हैं लेकिन 5 दिनों से रिजर्वेशन ना होने के कारण सैकड़ो यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इनमें से अधिकतर आईटीबीपी के जवान और वह युवा है जो कि महानगरों में शिक्षा ले रहे हैं। दरअसल सर्वर की खराबी के चलते रिजर्वेशन नहीं हो पा रहे हैं और लोगों ने मांग करते हुए कहा है कि अविलंब रिजर्वेशन की व्यवस्था की जाए। मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर राम सिंह बोरा के अनुसार रिजर्वेशन की व्यवस्था डाकघर के अधीन नहीं है और इसका संचालन रेलवे के काठगोदाम कार्यालय से होता है जहां इसकी सूचना उपलब्ध करा दी गई है।