पिथौरागढ़:- अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा अलग-अलग जिलों में अवैध नशे को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान पिथौरागढ़ में भी पांच पेटी अवैध शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अस्कोट पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान सुनखोली निवासी जंग बहादुर के पास से पांच पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी काली नदी के रास्ते शराब की तस्करी नेपाल करने की फिराक में था। हालांकि पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply