पिथौरागढ़। बाजपुर गांव निवासी अकबर अली ने अपनी गर्भवती पत्नी सैयून को बीते गुरुवार को पांडे रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। तथा डाक्टरों ने अकबर की पत्नी को उचित उपचार ना देकर लापरवाही बरती जिसके कारण अकबर की पत्नी सैयून की मृत्यु हो गई। अकबर अली ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वह अपनी पत्नी को यहां दिखाने के लिए लाया तो डॉक्टर ने उसका अल्ट्रासाउंड करवाया तथा उसके बाद डॉक्टर ने बताया कि सैयून के पेट में ही उसके बच्चे की मृत्यु हो गई है।
लेकिन तब भी डाक्टर ने उसकी पत्नी के गर्भ से मरे हुए बच्चों को ऑपरेशन द्वारा नहीं निकाला और ना ही उसे किसी दूसरे अस्पताल के लिए रेफर किया। और जब शाम को सैयून की मृत्यु हो गई तब अस्पताल के डॉक्टर ने उसे काशीपुर के लिए रेफर कर दिया काशीपुर पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि गर्भवती महिला की पहले ही मृत्यु हो चुकी है जिस कारण महिला के पति अकबर और उनके परिजन इकट्ठा होकर अस्पताल में गए वहां जाकर कानून से डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। अकबर ने अपनी पत्नी की मौत को लेकर अस्पताल में काफी हंगामा किया उसका कहना है कि चंद रुपयों के लिए डॉक्टर ने किसी की जान ले ली यह सही नहीं है तथा उसने पुलिस से तुरंत कार्यवाही की मांग की।