पिथौरागढ़- भारी बारिश ने बरपाया कहर….. धौलीगंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट के बांध का पानी छोड़ने के कारण उफान पर है काली नदी

पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने आमजन को काफी प्रभावित किया है। बता दे कि बारिश के कहर से सभी नदी नाले उफान पर हैं। गूंजी आदि कैलास मार्ग पर स्थित नाबी में बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है जिससे गांव में पानी घुस गया है और मलबा जमा हो गया है। बता दें कि एनएचपीसी के धौलीगंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट के बांध का पानी छोड़े जाने के कारण काली नदी भी उफान पर है तथा नदी के उफान पर आने के कारण खोतीला में श्मशान घाट और कब्रिस्तान समेत एक गौशाला भी बह गई है। इसके अलावा चार परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है और एक मकान ढहने की कगार पर है इसके साथ ही जो लोग नदी के किनारे रहते हैं उन्हें सचेत कर दिया गया है तथा चीन- नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में भारी बारिश से नाला उफान पर आया और कालापानी में नाले ने कहर बरपाया। नाले से हुए भूस्खलन से 5 परिवारों की बकरियां भी मलबे में दब गई। इस दौरान ग्रामीण बाल- बाल बचे। बता दें कि यह घटना बीते सोमवार के रात की है। इसके अलावा आज मंगलवार को चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट- लिपुलेख मार्ग भी बंद रहा। बीते शनिवार की शाम से ही तवाघाट- लिपुलेख मार्ग यातायात के लिए नहीं खुल पाया है जिसके चलते तवाघाट से लेकर लिपुलेख तक का संपर्क कटा हुआ है।