पिथौरागढ़:- ढाई वर्षीय मासूम को आंगन से उठाकर ले गया गुलदार….. घर में मचा कोहराम

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां ढाई वर्षीय मासूम को गुलदार आंगन से उठाकर ले गया। बता दे कि पिथौरागढ़ मार्ग पर स्थित कोठेरा गांव में ढाई वर्षीय मासूम आंगन में खेल रहा था इस दौरान गुलदार उसे उठाकर ले गया। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मासूम घायल अवस्था में मिला लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है और ग्रामीण गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल से कोठेरा स्थित अपने नैनीहाल में अपनी मां चंद्र के साथ रह रहा 2 वर्षीय अंशु सोमवार की शाम को लगभग 4:00 बजे आंगन में खेल रहा था इसी दौरान गुलदार ने उसे पर हमला कर दिया और उसे जंगल की ओर ले गया।

परिवार वालों को इस घटना की जानकारी तब लगी जब उन्होंने घर के आंगन में खून देखा तथा उन्हें उनका बच्चा कहीं भी दिखाई नहीं दिया। परिवार वालों ने शोर मचाया और शोर सुनकर गांव के युवा निखिल ,गिरीश, अभिषेक आदि उनके घर की ओर आ गए। देखा तो अंशु को गुलदार उठा कर ले गया था जो जंगल में घायल अवस्था में मिला और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन मासूम ने उपचार मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया तथा वन विभाग की टीम से ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की है। गुलदार को पकड़ने के लिए आज मंगलवार को पिंजरा लगाया जाएगा।