पिथौरागढ़:- गुलदार ने मवेशी को बनाया अपना शिकार…… ग्रामीणों में फैली दहशत

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में गुलदार ने आतंक मचा रखा है और यहां लोगों में जंगली जानवरों के प्रकोप से दहशत है। बता दें कि गुलदार ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है और ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार ने दहशत मचाई हुई है। जिला मुख्यालय के नजदीक दिगतोली गांव में गुलदार सक्रिय हो गया है और यहां एक मवेशी को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। गांव में शाम ढलते ही गुलदार के आतंक के कारण लोग घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं क्योंकि सांझ होते ही गुलदार लोगों के आंगन तक पहुंच जा रहा है। गांव में वन विभाग ने गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे में लगा दिए हैं और विभाग की टीम गश्त में जुटी हुई है। जिला मुख्यालय में 12 किलोमीटर दूर दिगतोली गांव स्थित है और वहां जंगल में चर रहे मवेशी को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। कुछ दिनों से गुलदार गांव के आसपास ही दिखाई दे रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग भी ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के बाद सक्रिय हो गया है और वन विभाग द्वारा गांव में ट्रैप कैमरे लगा दिए गए हैं।