पिथौरागढ़:- अत्याधुनिक रोडवेज वर्कशॉप और ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के लिए शासन ने जारी की धनराशि

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में शासन द्वारा जिला मुख्यालय के लिए स्वीकृत अत्याधुनिक रोडवेज वर्कशॉप और ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन के लिए शासन ने धनराशि जारी कर दी है। बता दे कि इस कार्य के लिए 13.40 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

वहीं निर्माण का दायित्व पेयजल विभाग को सौपा गया है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में रोडवेज वर्कशॉप का निर्माण छह दशक पूर्व हुआ था। भदेलबाड़ा में बने रोडवेज वर्कशॉप की हालत भी अब जर्जर हो चुकी है तथा वहां पर टिन सेट की छते टपकने के कारण बसों को पार्क करने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। बसों की मरम्मत के लिए तमाम जरूरी सुविधाओं का भी अभाव है। एक माह पूर्व शासन से अत्याधुनिक रोडवेज वर्कशॉप के निर्माण की स्वीकृति मिल गई थी जिसके लिए शासन द्वारा धनराशि जारी कर दी गई है और वर्कशॉप तैयार करने के लिए 15 माह का समय भी तय कर दिया गया है। बता दे कि जिला मुख्यालय में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन निर्माण को भी शासन द्वारा हरी झंडी मिल चुकी हैं और इसके निर्माण के लिए 4.58 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। वहीं जिले में अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए आवेदक के वाहन चलाने के कौशल की जांच के लिए कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए अब तक आवेदकों को सीधे ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाता था मगर अब टेस्टिंग स्टेशन में जांच के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाएगा।