पिथौरागढ़:- महिला के नाम पर भरा था पर्चा, नामांकन निरस्त…… दो प्रत्याशी बाहर

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में दो दावेदारों को बाहर कर दिया गया है क्योंकि सभासद के दो दावेदारों के दो से अधिक बच्चे थे इसलिए उनका नामांकन निरस्त हो गया है। वही धारचूला में एक पुरुष ने महिला सीट पर महिला के नाम पर पर्चा भरा था जिससे कि उसका नामांकन निरस्त कर दिया गया है और जाति प्रमाण पत्र न जमा करने पर महिला दावेदार का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है और गंगोलीहाट में अध्यक्ष पद के दावेदार का पर्चा भी रद्द हो चुका है। मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 44 नामांकन पत्रों की जांच पूरी हुई जिसके बाद इन दावेदारों के नामांकन को रद्द कर दिया गया है। बीते बुधवार को निकाय चुनाव के लिए जमा नामांकन पत्रों की जांच हुई और धारचूला में अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र स्वीकृत किए गए। इसके साथ ही यहां पर महिला सीट पर दावेदारी करने वाले वीरेंद्र सिंह और जाति प्रमाण पत्र जमा न करने वाली सरस्वती देवी का नामांकन में रद्द किया गया। वहीं बेरीनाग में सभासद के दो दावेदारों के दो से अधिक बच्चे होने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply