पिथौरागढ़:- नाबालिक बच्चों को वाहन देना पिता को पड़ा महंगा…… पुलिस ने किया 50000 का चालान

पिथौरागढ़। जिले में पुलिस यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए सख्ती का रुख अपना रही हैं और ऐसे में नाबालिग बच्चों को वाहन देना अभिभावकों को काफी महंगा पड़ रहा है। 1 दिन पहले जिले में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से ₹25000 का चालान वसूला गया मगर फिर भी लोग सावधान नहीं हो रहे हैं बल्कि बार-बार गलतियों को दोहरा रहे हैं इसी दौरान दूसरे दिन भी पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों के वाहनों को सीज कर दिया और अभिभावकों से 25- 25 हजार यानी कि कुल मिलाकर 50,000 का चालान वसूला। पुलिस का कहना है, कि यदि नाबालिगों को इसी तरह वाहन दिए गए तो कार्यवाही भी इसी तरह जारी रहेगी। आज दिनांक 24 जून 2022 को शुक्रवार के दिन भी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वड्डा क्षेत्र में नाबालिग वाहन चालक को पकड़ा गया और अभिभावकों को बुलाकर एमवी एक्ट के तहत ₹25000 का चालान वसूलकर वाहन को सीज किया गया।