पिथौरागढ़:- रोडवेज बस से 3 किलो चरस के साथ आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है। नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है और वर्ष 2025 तक उत्तराखंड राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने का प्रयास हो रहा है। बता दे कि पिथौरागढ़ में चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने टनकपुर- चंपावत एनएच पर धौन के पास रोडवेज बस से चरस बरामद थी।

बता दे कि चरस चार पॉलिथीन बैग में मिली। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। चरस बरामदगी की घटना का पर्दाफाश आज शनिवार को एसपी देवेंद्र पींचा द्वारा किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि टनकपुर चंपावत एनएच पर रोडवेज बस संख्या यूके07 पीए 3206 की चेकिंग की गई और 45 वर्षीय अभियुक्त सुरेंद्र सिंह ग्राम बकोड़ा थाना तामली जिला चंपावत के पास से यह चरस बरामद हुई। बता दे कि पुलिस ने 3.385 किलो चरस बरामद की है। जानकारी के मुताबिक अभियुक्त ने गांव में भांग की खेती कर चरस तैयार की है जिसे बेचने के लिए वह मैदानी क्षेत्र की ओर जा रहा था। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय,एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, एसआई सोनू सिंह, कांस्टेबल दुर्गा नाथ आदि शामिल रहे।