पिथौरागढ़- इग्यारदेवी में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज से छूटे 329 लोग……. डीएम के निर्देश पर आशा और एएनएम के खिलाफ होगी कार्यवाही

पिथौरागढ़। देश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है ऐसे में सरकार लोगों के वैक्सीनेशन की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही हैं। तथा पिथौरागढ़ के इग्यारदेवी में 329 लोग ऐसे हैं जिन्हें समय सीमा पूर्ण हो जाने के बाद भी वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं लग पाई है।


सरकार द्वारा लोगों को बूस्टर डोज मोहिया कराने की योजनाएं बनाई जा रही हैं तथा बूस्टर डोज की योजना शुरू भी हो चुकी हैं। ऐसे में लोगों ने अभी तक समय सीमा पूर्ण हो जाने के बावजूद अपनी दूसरी खुराक भी नहीं ली है। इसलिए पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने इस मामले में आशा और एएनएम के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


दरअसल डीएम आशीष चौहान ने जब इग्यारदेवी के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो पता चला कि 329 लोगों ने समय सीमा पूर्ण होने के बावजूद भी वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं ली है जिस कारण उन्होंने इस बात को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने आशा और एएनएम को निर्देश दिए कि लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करवाएं यह उनकी जिम्मेदारी है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि स्वास्थ्य कर्मी लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।