जिले में पेट्रोल की आपूर्ति सुचारू, अब नहीं होगी किल्लत

pistol, pump, fuel-160119.jpg

आपदा के कारण अल्मोड़ा खैरना तथा भवानी मार्ग बाधित होने से पिछले 4 दिनों से अल्मोड़े में पेट्रोल के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे थे जिसकी वजह से यहां लोगों को पेट्रोल की भारी किल्लत झेलनी पड़ी तथा पेट्रोल पंप में पेट्रोल ना होने की वजह से या कमी होने की वजह से पेट्रोल पंप के कर्मचारी जरूरत पढ़ने पर दुगनी कीमत पर पेट्रोल बेच रहे थे.

मगर बीते शनिवार को अल्मोड़े में तेल के टैंकर पहुंच चुके हैं तथा जिले के हर पेट्रोल पंप में पेट्रोल पहुंचा दिया गया है जिसकी वजह से पेट्रोल पंप के बाहर वाहन चालकों की भीड़ लगी हुई है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में कोई कमी नहीं आई है बल्कि पेट्रोल कंपनियों ने आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमतों में फिर इज़ाफ़ा कर दिया है। अल्मोड़ा में आज पेट्रोल यानी 24 अक्टूबर 2021 को 103.76 रुपए के हिसाब से बेचा जा रहा है।