पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग है बदहाल……. बार-बार दुर्घटनाओं को दे रहा है न्यौता

उत्तराखंड राज्य में पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति काफी खराब है। कुछ कहा नहीं जा सकता कि कब मलवा ढह के नीचे आ जाए और कोई दुर्घटना घट जाए। जब बीते साल 2013 में आपदा आई थी तो केदारघाटी में फंसे लोगों को बुआखाल नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के जरिए ही उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

जिसके बाद सरकार को इस राष्ट्रीय राजमार्ग को और अधिक सुधारना था मगर दुख की बात यह है कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग पहले से भी बदहाल हो गया है। जगह-जगह पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर सड़क पर हादसे को न्योता दे रहे हैं। देखा जाए तो कोटद्वार से सतपुली के बीच 20 से अधिक डेंजर जोन बने हैं कहीं पर वाहनों को मलबे का खतरा है तो कहीं पर पहाड़ी से बोल्डर नीचे सड़क पर गिर रहे हैं। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से नीचे मार्ग पर यात्रियों की जान को खतरा है।इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के धुमाकोट खंड के अधिशासी अभियंता नवनीश पांडे ने जानकारी दी है कि कोटद्वार से सतपुली के मध्य जो सड़क है उसके चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए केंद्र से अनुमति मिल गई है तथा इस संबंध में आगे कार्य किया जाना है।