बड़े उपचार के लिए मरीजों को अब नहीं जाना होगा हल्द्वानी……. मेडिकल कॉलेज बेस में शुरू हो चुका है इलाज

अल्मोड़ा में मरीजों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है जहां पहले बड़े उपचार के लिए मरीजों को बेस अस्पताल से हल्द्वानी रेफर कर दिया जाता था अब आगामी कुछ दिनों में उनका इलाज अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज बेस में संभव हो जाएगा। जैसे – जैसे समय बीत रहा है मेडिकल कॉलेज बेस में हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों के इलाज होने शुरू हो गए हैं बीते सोमवार को मेडिकल कॉलेज में एक गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया। तथा बीते गुरुवार 16 दिसंबर 2021 को एक मरीज के कान का ऑपरेशन भी मेडिकल कॉलेज बेस में ही करवाया गया।

दरअसल बीते समय में कोरोना के कारण मेडिकल कॉलेज बेस में सभी सुविधाएं ठप हो गई थी जिस कारण दूरदराज से आए मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया जा रहा था। मगर अब धीरे-धीरे मेडिकल कॉलेज बेस की सुविधाएं पटरी पर आ रही है। तथा दिसंबर माह के शुरुआत में कॉलेज में ऑपरेशन से संबंधित वर्क स्टेशन भी पहुंचे। तथा बीते गुरुवार को हुए कान के ऑपरेशन में डॉ अमित आर्या, ईएनटी सर्जन डॉक्टर लवी आदि का सहयोग रहा।