पैरा सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता…… जानिए पिथौरागढ़ की टीम ने कौन सा स्थान किया हासिल

पिथौरागढ़। जिले के लिए यह काफी गौरवान्वित करने वाला विषय है कि तृतीय उत्तराखंड पैरा सेटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले ने अपनी मेहनत और शानदार प्रदर्शन से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। डीएसओ संजीव कुमार पौरी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यह प्रतियोगिता बाजपुर में आयोजित की गई थी जिसमें 8 जिलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। तथा पिथौरागढ़ ने उसमे तृतीय स्थान हासिल किया है।

इस प्रतियोगिता में लक्ष्मण राम, ललित मेहता, दीपक सिंह, गोविंद सिंह, विक्रम बोरा, व जगत सिंह ने प्रतिभाग किया था। तथा इन प्रतिभागियों का नेतृत्व प्रशिक्षक सुनील प्रसाद द्वारा किया गया। तथा प्रतिभागियों की इस उपलब्धि पर कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा तथा विधायक चंद्र पंत समेत कई लोगों ने इन्हें शुभकामनाएं दी।