17 अगस्त 2024 को अल्मोड़ा और बागेश्वर में पूर्ण रूप से बंद रहेंगी ओपीडी सेवाएं

अल्मोड़ा/बागेश्वर । प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ जनपद शाखा बागेश्वर ने जिलाधिकारी बागेश्वर को दिये एक ज्ञापन में आईएमए के आह्वान पर दिनांक 17अगस्त 2024 को समस्त चिकित्सा ईकाईयों में ओपीडी सेवाएं पूर्ण रुप से बंद रखी जायेंगी । इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले में भी 17 अगस्त को ओपीडी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद होंगी तथा आकस्मिक सेवाएं सुचारु रुप से चलेंगीं ।

ज्ञापन की प्रतियां पुलिस अधीक्षक ,मुख्य चिकित्साधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा समस्त मीडिया प्रभारियों को प्रेषित की गयी हैं ।
गौरतलब हैं कि आरजीकर मेडिकल कॉलेज कोलकात्ता और अस्पताल में तैनात ट्रेनिंग डाक्टर के साथ हुएं रेप व हत्या के विरोध में आईएमए के आह्वान पर कार्यबहिष्कार किया जा रहा है।