नशामुक्ति पर कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम्य विकास संस्थान नीलम पांडेय द्वारा दिया गया ऑनलाइन व्याख्यान

“नशामुक्ति अभियान सप्ताह ” के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के चतुर्थ दिवस की गतिविधि के अंतर्गत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय में प्रारंभिक व माध्यमिक के 21 बच्चों ने शिक्षकों, अभिभावकों व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में स्लोगन, पेंटिंग एवं लोककथा में नशामुक्ति से संबन्धित कविता / गीत लेखन / गायन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें सभी बच्चों ने सक्रियता के साथ प्रतिभाग किया। नशामुक्ति के संबंध में नीलम पांडेय कार्यक्रम अधिकारी ग्राम्य विकास संस्थान, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ” किशोरों में अच्छी एवं बुरी आदतें तथा नशे के दुष्परिणाम ” पर अपना व्याख्यान रखा।

स्वास्थ्य विभाग से सी.एच.ओ. शुभम् कुमार प्रजापति द्वारा ” नशे का मानव जीवन पर दुष्प्रभाव/ दुष्परिणाम पर अपनी बात रखी। प्रतिभागी बच्चों के बीच करायी गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बबिता उप्रेती व मयंक बेलवाल ने प्रथम, प्रिया बेलवाल ने द्वितीय, प्रिया नेगी ने तृतीय व चित्रा व हर्षिता ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं में नन्दकिशोर उप्रेती व मोहनचन्द गड़ाकोटी द्वारा निर्णायक की भूमिका इस अवसर पर नन्दकिशोर उप्रेती, कृपाल सिंह शीला, देवन्ती देवी, मोहनचन्द गड़ाकोटी , गीता उप्रेती ,रीतिक, उदिति, जानवी,सचिन,कामना, तनु, पल्लवी, पीयूष आदि उपस्थित थे।। इस अवसर पर नशामुक्ति अभियान समन्वयक कृपाल सिंह शीला ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर बच्चों की सराहना की। अन्त में कार्यक्रम समन्वयक द्वारा कार्यक्रम अधिकारी नीलम पांडेय व सी.एच.ओ. शुभम् कुमार प्रजापति व सभी सहयोगियों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।