रुद्रप्रयाग। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण इन दिनों लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। एक तरफ उत्तरकाशी में एवलांच दूसरी तरफ केदारनाथ ट्रैक पर ट्रैकर का फसना। बता दें कि पिछले 3 दिनों से रांसी- महापंथ- केदारनाथ ट्रैक पर फंसे बंगाल के दो ट्रैकर में से एक की मौत हो चुकी है। जबकि दूसरा ट्रैकर घायल हो चुका है। मौत का कारण अत्यधिक ठंड को बताया जा रहा है।
बता दें कि जिस दौरान ट्रैकर वहां फंसे हुए थे उस दौरान वहां पर काफी बर्फबारी हो रही थी। उन्हें रेस्क्यू करने के लिए बीते सोमवार की सुबह डीडीआरएफ और एनडीआरएफ की 6 सदस्यीय टीम चार पोर्टर के साथ रवाना हुई। टीम लगभग दोपहर तक मौके पर पहुंची। बता देगी ट्रैक पर फंसे जिस ट्रैकर की मौत हुई है उसका शव आज मंगलवार को हेलीकॉप्टर के जरिए लाया जाएगा। यह दोनों ट्रैकर बंगाल के हैं। इनका दल 2 अक्टूबर को रांसी होते हुए महापंथ केदारनाथ ट्रैक पर रवाना हुआ था जिसके बाद 8 सदस्य तो सुरक्षित लौट आए मगर दो ट्रैकर वहीं पर फंस गए। इन दोनों के वहां फंसे होने की सूचना गाइड मुकेश नेगी द्वारा आपदा कंट्रोल रूम को दी गई और मोबाइल नेटवर्क ना होने के कारण सेटेलाइट के जरिया उनसे संपर्क हो पाया।