इस तारीख को उत्तराखंड में स्थापित होगा पहला अनाज ATM, खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने यह बात

देहरादून| फूड ग्रेन एटीएम को 15 जून तक देहरादून में स्थापित कर दिया जाएगा| अन्यपूर्ति नाम की इस मशीन के लिए धर्मपुर क्षेत्र की 5 राशन की दुकानों के नाम डीएसओ के लिए गए हैं| इसमें चयनित एक दुकान में इसे स्थापित किया जाएगा| खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि यह योजना क्रांतिकारी योजना साबित होगी| यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह कार्य करेगा| साथ ही इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी| राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तर्ज पर गेहूं चावल निकाल सकेंगे| इसमें संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक राशन कार्ड धारक का ब्यौरा दर्ज होगा|