उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी डॉक्टर श्रेयसी पोखरिया की सेना में मेजर के पद पर पदोन्नति हुई है। तथा बीते मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक नई दिल्ली आर्मी कैंट पहुंचे तथा वहां पर उन्होंने मेजर पद पर पदोन्नति के बाद अपनी बेटी के कंधों पर अशोक चिन्ह लगाया। इस समय मतगणना के कारण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक काफी व्यस्त चल रहे हैं मगर फिर भी उन्होंने आर्मी कैंट नई दिल्ली जाकर अपनी बेटी के कंधों पर सितारे लगाएं। तथा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है इस बात की कि उनकी बेटी ने उत्तराखंड की गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया उनका कहना था कि उत्तराखंड के हर एक गांव और हर एक घर से कोई ना कोई व्यक्ति सेना में जवान है और उनकी बेटी ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उन्हें काफी गौरवान्वित महसूस कराया है। साथ में डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उत्तराखंड की बेटियों से भी अपील की कि वे ना सिर्फ सेना सिर्फ सेना बल्कि अन्य सुरक्षा एजेंसियों में भी अपना करियर बनाएं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ निशंक ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि उनकी बेटी ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर ज्वाइन किया है जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के पास काफी बधाइयां आयी।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु