मंगलवार देर रात से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर नए कड़े नियम लागू कर दिए गए हैं| ओमिक्राॅन के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह नए नियम लागू किए जा रहे हैं| यह नियम खासकर उन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हैं जहां कोरोना का नया वैरीएंट फैल चुका है| हालांकि भारत में अभी तक इसका एक भी मामला सामने नहीं आया है| फिर भी सरकार इसके लिए चिंताजनक है क्योंकि यह वायरस बहुत ज्यादा संक्रामक है| केंद्र सरकार ने राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले यात्रियों का पहले दिन आरटी पीसीआर जांच करने तथा उसके बाद फिर आठवें दिन जांच करने को कहा है|
जाने क्या है नए नियम-
(1) जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी| जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें हवाई अड्डे से बाहर आने दिया जाएगा|
(2) अन्य देशों से आने वाले यात्रियों में से 5% की कोरोना जांच की जाएगी|
(3) राज्यों से कहा गया है कि, पुष्टि हो चुके सभी नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए संबद्ध इन्साकॉग लैब तुरंत भेजे जाए|
(4) जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा चिन्हित पृथक वास में रहना होगा|
अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे में एक बार में 1500 तक यात्रियों को रखने की व्यवस्था की है| आरटी-पीसीआर जांच कराने पर 1700 रुपए देने होंगे| इस राशि में ह जांच रिपोर्ट आने तक यात्रियों का भोजन-पानी भी शामिल है|
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि सभी एएआई हवाई अड्डे दिशा निर्देश का राज्य प्राधिकरण के साथ समन्वयन करके लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है| एएआई का शीर्ष प्रबंधन स्थितियों की निगरानी कर रहा है| एएआई 24 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की निगरानी कर रहा है|
जोखिम वाले देशों की लिस्ट में यूरोपीय देश, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ब्राजील, चीन, बोत्सवाना, न्यूजीलैंड, माॅरीशस, जिंबाब्वे, सिंगापुर, इजरायल, हांगकांग शामिल है| जहां यह संक्रमण फैल चुका है|