नई दिल्ली| दक्षिण पूर्वी एशिया और चीन के साथ-साथ यूरोप के कुछ देशों में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर को देखते हुए भारत सरकार अब सतर्क हो गई है| केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त मुख्य सचिव , प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के नाम चिट्ठी लिखकर उन्हें आगाह किया है| चिट्ठी में भूषण ने कहा है कि किसी प्रदेश का शासन-प्रशासन यह सोचकर लापरवाह ना हो जाए, की अब नए कोरोना मामला की संख्या चिंताजनक नहीं है| अपनी चिट्ठी में भूषण ने सबको चौकन्ना रहते हुए 5 बातों का ख्याल रखने को कहा है| इनमें जांच करना, पता लगाना, इलाज करना, टीकाकरण करना और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार करना शामिल है| इस पत्र के जरिए केंद्र ने राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों को हिदायत दी है कि वह पर्याप्त मात्रा में सैंपल भेजते रहे ताकि वक्त रहते नए कोरोना वेरिएंट का पता चल सके| कहां की पूरे दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोरोना की चौथी लहर देखी जा रही है इसी कारण से स्वास्थ्य मंत्री ने 16 मार्च को एक उच्चस्तरीय मीटिंग की थी जिसमें सुझाव दिया था कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जिनोम सीक्वेंसिंग पर जोर शोर से काम करना चाहिए| इसके अलावा कोविड-19 के हालात पर पूरी नजर रखी जाए| मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि टेस्ट, ट्रस्ट, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना नियमों का पालन किया जाए|
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु