ओडिशा ट्रेन हादसा -: रेलवे बोर्ड ने बताई हादसे की वजह

2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की भयावह तस्वीरें अभी भी लोगों को डरा रही है| आज रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की| इस दौरान ओडिशा चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने कहा कि हादसे में 288 नहीं, बल्कि 275 लोगों की मौत हुई है| कुछ शव दो बार गिर लिए गए थे| हादसे में 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं|


बता दें इससे पूर्व हादसे के करीब 39 घंटे बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की वजह बताएं जिसमें कहा गया कि यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुआ| जिसमें जिम्मेदार की भी पहचान कर ली गई है| रेल मंत्री ने कवच सिस्टम की गैरमौजूदगी को हादसे की वजह नहीं बताया था|
अब रेलवे बोर्ड की ओर से बताया गया है कि शायद सिंगल के साथ समस्या थी| जिस वक्त कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई थी, इस वक्त उसकी रफ्तार 128 किमी प्रति घंटा थी| इसके अलावा हादसे का शिकार दूसरी ट्रेन यशवंतपुर एक्सप्रेस की रफ्तार 126 किमी प्रति घंटा थी| इन ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा 130 किमी प्रति घंटा है| ऐसे में ओवरस्पीडिंग का कोई मामला नहीं बनता है|
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि प्रारंभिक जांच में सिग्नल के साथ कुछ समस्या पाई गई है| आगे की जांच अभी जारी है| लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी| कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई थी| बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में लोहा लदा हुआ था| इस वजह से मालगाड़ी के डिब्बे अपनी जगह से हिले भी नहीं और यही कारण है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है| इस दौरान यशवंतपुर एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी| टक्कर के बाद पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे यशवंतपुर एक्सप्रेस के पीछे के दो डिब्बे से टकरा गए| जिस कारण यशवंतपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए|