
वर्तमान समय में शराब पीने वाले अक्सर देर रात को घर जाते हैं और नशे की हालत में वाहन भी चलाते हैं। ऐसे में कई दुर्घटनाएं घटित होती हैं। मगर इन दुर्घटनाओं को देखते हुए अब बीते मंगलवार को गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने यह जानकारी दी है कि राज्य सरकार जल्द ही एक नया मानदंड लागू करेगी। जिसके अनुसार शराबियों को घर तक सुरक्षित छोड़ने की जिम्मेदारी बार की होगी। यानी कि शराबी जहां पर शराब पिएंगे उसी बार द्वारा उन्हें घर तक सुरक्षित छोड़ा जाएगा। गोवा के प्रमुख बार और रेस्तरां के पास टैक्सी खड़ी की जाएगी ताकि नशे में धुत्त लोग खुद अपना वाहन ना चलाएं और इससे दुर्घटनाएं भी कम होंगी। यदि किसी बार में कोई ग्राहक नशे में धुत है तो बार मालिक की जिम्मेदारी बनती है कि वह कैब बुक कराकर घर भेज दे।
यह बातें गोडिन्हो ने 11 वें राज्य सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन के दौरान कही। उनका कहना था कि दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि के चलते सरकार यह निर्णय लेने जा रही है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों के कारण कई बेगुनहगार और कानून का पालन करने वाले लोगों की जान जा रही है जिसे रोकना काफी आवश्यक है। इसलिए यातायात कर्मियों को भी इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार भारी जुर्माना लगाना चाहिए।
