अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में मिलेगी निशुल्क बस सेवा

देहरादून| उत्तराखंड सिविल/ प्रवर अधिनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आ रही है|


राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीसीएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में किराए में शत प्रतिशत छूट मिलेगी|
परीक्षा के दिन अभ्यर्थी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे|
मंगलवार को परिवहन सचिव ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं|


बताते चलें कि आगामी 23 से 26 फरवरी 2023 को लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा होनी है| अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अंदर एवं बाहर इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा|
इससे पूर्व विभाग ने 12 फरवरी को दोबारा हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी निशुल्क बस सेवा शुरू की थी| सेवा का लाभ लेते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की 339 बसों में 20,000 अभ्यर्थियों ने मुफ्त सफर किया था|