अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुनील कुमार जोशी द्वारा जानकारी दी गई है कि विश्वविद्यालय कुलपति के आदेशानुसार सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबंधित परिसर/ महाविद्यालय तथा संस्थानों में स्नातक द्वीतिय सेमेस्टर और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 30.11. 2021 से बढ़ाकर 10 .12. 2021 कर दी गई है।
तथा प्रोफेसर जोशी द्वारा बताया गया है कि दिनांक 12.12. 2021 को विश्वविद्यालय में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित अवर अधीनस्थ परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन होने के कारण विश्वविद्यालय में 12.12. 2021 को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तारीख को संशोधित करके 19 .12. 2021 कर दिया गया है। पीएचडी परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।