पहल:- उत्तराखंड के विद्यालयों में अब बढ़ाए जाएंगे गीता वेद और उपनिषद

देहरादून। राज्य के विद्यालयों में अब गीता वेद तथा उपनिषदों की शिक्षा भी दी जाएगी जिसको लेकर आम जनों से सुझाव भी मांगे जाएंगे शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शनिवार को दून विश्वविद्यालय में बाल आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा पर्व कार्यक्रम में यह बात कही।

शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि परीक्षा से पूर्व बच्चों को मनोवैज्ञानिक परामर्श दिया जाना जरूरी है इसके लिए अभिभावकों को भी जागरूक करना होगा उन्होंने कहा कि बच्चों को यह भी समझाना आवश्यक है कि परीक्षा उत्सव है लिहाजा परीक्षा को भी एक पर्व की तरह लिया जाना चाहिए, उन्होंने सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं से पूर्व मासिक परीक्षाओं से बच्चों के मुख्य परीक्षाओं के लिए तैयार किए जाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी बच्चों को मनोवैज्ञानिक परामर्श दिए जाने की आवश्यकता है जिसमें बाल संरक्षण आयोग के सदस्य हैं भूमिका निभा सकते हैं।