
उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पीड़िता के परिजनों से बात करते हुए उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव भी बने हुए हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के आरोपियों पर सख्त एक्शन लिया जाए। इसके साथ ही परिजनों को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी और राज्य सरकार पीड़िता तथा उसके परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को निर्देश दिए कि पीड़िता के परिवार को आवश्यक सुरक्षा एवं सभी प्रकार की प्रशासनिक सहायता तत्परता से उपलब्ध कराई जाए।