इस्तीफे की खबरों के बीच विधायक उमेश शर्मा का बयान -बताया क्यों नाराज थे हरक

Dehradun। बीते शाम उत्तराखंड की सियासत में एक नया मुद्दा जोरो जोरो से फैल रहा था कि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा का इस्तीफा का हो गया है, खबरें यहां तक आई कि दोनों नेता कई अन्य विधायकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।

इस मामले पर मीडिया से मुखातिब हुए रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने इस तरह के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया कि वह पार्टी छोड़कर जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत कोटद्वार मेडिकल कॉलेज को लेकर लगातार मांग कर रहे थे मांग पूरी ना होने को लेकर वे नाराज थे जिसके कारण उन्होंने अपनी नाराजगी मुख्यमंत्री से जाहिर की जिसके बाद मांग मान ली गई और अब सब कुछ सामान्य है हम सभी पार्टी के साथ हैं।

इस्तीफे की खबरों को उन्होंने पूरी तरह नकारते हुए कहा कि किसी ने भी पार्टी से सरकार से संगठन से इस्तीफा नहीं दिया था।