उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव अब महज 40 दिन दूर है, 70 सदस्यी विधानसभा वाले इस पर्वतीय राज्य में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, डबल इंजन वाली सरकार में दुगनी विकास का दावा भारतीय जनता पार्टी कर रही है जनता का कितना विकास हुआ यह तो पता नहीं लेकिन हमारे लगभग सभी विधायक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अर्थ साफ है प्रदेश के विधायकों का विकास तो हुआ ही है। इसी क्रम में कुर्मांचल अखबार आप लोगों के लिए लेकर आया है आपके माननीय विधायको का हलफनामा|
प्रसिद्ध न्यूज़ एजेंसी हिंदुस्तान के मुताबिक विधायक जीना 2017 के हलफनामे के अनुसार स्वयं 21 लाख 38 हजार रुपए की चल संपत्ति जबकि दो करोड़ 85 लाख रुपए की अचल संपत्ति पत्नी के नाम ₹1420000 की चल संपत्ति जबकि 3500000 की स्व अर्जित संपत्ति के मालिक हैं।
महेश जी ना सल्ट के पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के छोटे भाई है, सुरेंद्र सिंह जीना सल्ट से ही तीन बार के निर्वाचित विधायक रहे, 2019 में उनका तथा उनकी पत्नी का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था जिसके बाद उपचुनाव में उनके छोटे भाई महेश जी 9 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और 5000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की।