
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में टनल हादसे के दौरान फंसे श्रमिकों से मन की बात हो रही है। बता दें कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभियान में जुटे एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ टीमों ने टनल के अंदर वायर और माइक्रोफोन तक पहुंचा दिया है कुछ ही पलों के बाद श्रमिक बाहर होंगे तथा माइक्रोफोन अंदर जाने से अंदर फंसे श्रमिकों से मन की बात भी आसानी से हो पा रही है।
रेस्क्यू कार्य में जुटे लोगों ने टनल के अंदर एक-एक कर सभी मजदूरों से बात की यही नहीं टनल के अंदर फंसे लोगों की शारीरिक और मानसिक स्थिति को जानने के लिए डॉक्टरों ने भी उनसे संपर्क किया तथा आज गुरुवार की सुबह मजदूरों को निकाल लिया जाएगा और राहत की बात यह है कि सभी मजदूर ठीक है मानसिक तौर से भी सभी श्रमिक मजबूत है और बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं तथा जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
