बीते सोमवार को गुड मंडी परिसर में कुछ कावड़िए विश्राम कर रहे थे और उसी दौरान एक कार कावड़ यात्रियों की कावड़ को छूकर निकल गई जिससे कावड़ यात्री आक्रोशित हो गए और यात्रियों ने कावड़ खंडित करने के आरोप में कार चालक की पिटाई कर दी इसके साथ ही कार में जमकर तोड़फोड़ करते हुए कावड़ यात्रियों ने कार को पलट दिया और आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने काफी मेहनत मशक्कत से आक्रोशित कावड़ यात्रियों को शांति किया और 2 लोगों को इस मामले में हिरासत में भी ले लिया गया है। दरअसल बीते सोमवार को दिल्ली से कावड़ यात्रियों का एक दल हरिद्वार से जल लेकर वापस जा रहा था। शाम करीब 3:30 बजे कावड़ यात्रियों का दल गुड मंडी परिसर में विश्राम कर रहा था तभी एक कार उनके कावड़ को छूकर निकल गई जिससे कावड़ यात्री आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा कर दिया तथा कार चालक की पिटाई भी कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह चालक को बचाया लेकिन भीड़ ने कार में सवार एक महिला को नीचे उतार दिया और उसके बाद लाठी-डंडे बरसाकर कार में जमकर तोड़फोड़ की।
Recent Posts
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड
- Uttarakhand:- 10 सालों में सबसे ठंडा रहा नवंबर माह का बृहस्पतिवार….. तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बागेश्वर: – पीएम श्री विश्वकर्मा महत्वाकांक्षी योजना के लाभार्थियों को दिया जाए प्रोत्साहन – डीएम
- बागेश्वर :- उप डाकघर कांडा घोटाले के आरोपी एवं निकट सम्बन्धी के चल- अचल के विक्रय पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली